पेंड्रा। जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में सड़क हादसा हुआ है। हादसे में आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गौरेला वेंकटनगर मुख्यमार्ग पर लालपुर गांव के पास सुबह पांच बजे के आसपास सड़क हादसा हुआ है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या से रायपुर जा रही बस बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई।
हादसे के वक्त बस में लगभग 60 से 70 यात्री थे। हादसे में आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो बच्चे तीन महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस जांच में जुटी है।