कोरबा।जिले के कोरबा-चांपा मार्ग पर स्थित उरगा थाना के सामने एक एक्टिवा पर सवार पति- पत्नी हाइवा की चपेट में आ गए। जिससे महिला की हाइवा के पहियों के नीचे आ जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई।पुलिस मौके पर पहुंच आवश्यक कार्यवाही कर रही है।
जानकारी के अनुसार सिंचाई विभाग के कर्मी रामाधार मरार अपनी पत्नी ज्योति मरार के साथ नई सोल्ड एक्टिवा पर सवार होकर बमनीन्डीह जा रहा था। उरगा थाने के सामने अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे एक्टिवा पर पीछे बैठी उसकी पत्नी ज्योति हाइवा के पहिये के नीचे आ गई। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुचकर ड्राइवर को हिरासत में लिया है। मृतिका के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
2023-02-01