रायपुर। मार्च के पहले हफ्ते में सीजी बोर्ड परीक्षा आयोजित होनी है. इसे देखते हुए मुख्य परीक्षा के पहले प्री बोर्ड परीक्षा (Pre-Board Exams) ली जाएगी. इसे लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायपुर ने शासकीय माध्यमिक शाला और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को आदेश जारी कर दिया है.
परीक्षा के लिए पांच बिंदुओं के आधार पर निर्देश दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि-
- परीक्षाएं शाला स्तर पर 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच आयोजित काराई जाए और कठिन विषय के लिए एक दिन का समय दिया जा सकता है.
- प्रश्न पत्र का निर्माण शाला स्तर पर मंडल प्रश्न पत्र के अनुरूप हो. प्रश्न पत्र में संपूर्ण पाठ्यक्रम सम्मिलित हो.
- उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन यथासंभव परीक्षा के दिन से ही शुरू किया जाए और तीसरे दिन तक मूल्यांकन पूर्ण कर मूल्यांकित उत्तरपुस्तिका परीक्षार्थियों को वापस कर दिया जाए.
- यदि किसी स्कूल में शिक्षक अवकाश में हों तो आस पास के प्राचार्यों से समन्वय बनाकर प्रश्न पत्र निर्माण और उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन में सहयोग लिया जाए.
- जिला कार्यालय में परीक्षा परिणाम भेजने के लिए गूगल सीट उपलब्ध कराया जाएगा. जिसे 28 फरवरी तक देना होगा.