रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के सभी कलेक्टरों को सख्त चेताया है कि अगर किसी भी तरह की राजस्व प्रकरण में लेटलतीफी हुई तो कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री बघेल ने तीखी नाराजगी जताई है। उन्होंने दो टूक निर्देश दिए हैं कि राजस्व प्रकरणों में देरी पाए जाने पर सीधे कलेक्टरों पर कार्रवाई होगी। इस बाबत मुख्य सचिव को मुख्यमंत्री ने सीधी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने दो टूक कह दिया है कि राजस्व प्रकरणों में किसी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने तमाम राजस्व प्रकरणों के त्वरित निपटान के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को निर्देश जारी कर कहा है कि जिस तरह की देरी राजस्व प्रकरणों में हो रही है, वह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राजस्व प्रकरणों की समीक्षा मुख्यमंत्री फरवरी के आखिरी सप्ताह में करेंगे। मुख्यमंत्री ने इस बाबत कहा है कि नामांकन, सीमांकन और डायवर्सन समेत तमाम राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी और गड़बड़ी पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई भी होगी।