रायपुर। मोहम्मद शमी ने भारत को तीसरा सफलता दिलाई है। उन्होंने डेरिल मिचेल को एक रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। मिचेल ने तीन गेंद पर एक रन बनाया। शमी ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच पकड़ा।
न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा
आठ रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा है। मोहम्मद सिराज ने हेनरी निकोलस को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया है। निकोलस 20 गेंद में दो रन बनाकर आउट हुए।
न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है। पांच ओवर में कीवी टीम एक विकेट के नुकसान पर सिर्फ आठ रन बना पाई । मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में एक विकेट ले लिया था। इससे कीवी टीम उबर नहीं पाई है।