छत्तीसगढ़ः युवा दिवस पर सीएम का बड़ा ऐलान, 971 सब इंस्पेक्टर के पदों पर होगी भर्ती

रायपुर,12 जनवरी। छत्तीसगढ़ में 971 सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने युवा दिवस के अवसर पर पुलिस सब इंस्पेक्टर पद की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए, इसके माध्यम से 971 पदों पर भर्ती की जाएगी।

इधर छत्तीसगढ़ में लंबे समय से पुलिस भर्ती की राह देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। गृह विभाग ने छत्तीसगढ़ में 1100 पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दे दी है। इसमें मिनिस्ट्रियल स्टाफ भी शामिल है, जो कार्यालयीन काम करते हैं। जल्द ही भर्ती प्रोसेस शुरू किए जाएंगे। स्टेट लेवल के पदों की भर्ती छत्तीसगढ़ में होगी।

बता दें कि, छत्तीसगढ़ में बने 4 नए जिलों के लिए पुलिस सेटअप की मंजूरी मिल गई है। गृह विभाग ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में नई पुलिस थानों और चौकियों के लिए पदों की स्वीकृति दे दी है। इन चारों नव गठित जिलों में 1100 पदों पर भर्ती की जाएगी।