रायपुर. नए साल पर शहर के क्रिकेट प्रशंसकों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दावत मिलेगी. भारत दौरे पर आने वाली न्यूजीलैंड टीम राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में 21 जनवरी को पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की दौरा एवं कार्यक्रम निर्धारण समिति की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें न्यूजीलैंड दौरे को अंतिम रूप दिया गया. इस दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जाएंगे. सीरीज के कार्यक्रम की अभी आधिकारिक घोषणा शेष है. बीसीसीआइ से जुड़े सूत्रों के अनुसार वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद में जबकि दूसरा 21 मुकाबला रायपुर में होगा. इंदौर में 24 जनवरी को तीसरा व निर्णायक वनडे खेला जाएगा.
वनडे के बाद टी-20 सीरीज शुरू होगी. इसके मैच 27 जनवरी को रांची में, 29 जनवरी को लखनऊ में और एक फरवरी को अहमदाबाद में होंगे. उल्लेखनीय है कि बीसीसीआइ की रोटेशन नीति के तहत इंदौर में इसी साल वनडे मैच होना था, मगर मेजबान मप्र क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) एक साथ दो मैच की मेजबानी करने का इच्छुक नहीं था, जिसे देखते हुए इसे अगली सीरीज के लिए बढ़ा दिया गया था.
वनडे सीरीज : भारत और न्यूजीलैंड का होगा मुकाबला
पहला मैच : 18 जनवरी को हैदराबाद में
दूसरा मैच : 21 जनवरी को रायपुर में
निर्णायक मैच : 24 जनवरी को इंदौर में