जब Twitter पर लोग करते हैं ट्विटर की शिकायत, मुझे अच्छा लगता है: Elon Musk

नईदिल्ली I जब से Elon Musk ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter की कमान हाथों में ली है उन्हें ट्विटर को लेकर लोगों से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. अब इन सभी आलोचनाओं पर कटाक्ष कसते हुए एलन मस्क ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कुछ हंसते हुए इमोजी के साथ लिखा कि, ‘जब लोग ट्विटर पर ट्विटर की ही शिकायत करते हैं तो मुझे अच्छा लगता है’.

Twitter Deal को पूरा करने के बाद कंपनी के नए बॉस एलन मस्क ने एक के बाद एक कई बड़े फैसले लिए जिसने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के कामकाज को प्रभावित किया और वो भी तब जब ट्विटर के डेली लाखों एक्टिव यूजर्स हैं.

इन फैसलों के बारे में बात करते हुए एलन मस्क ने एक ट्वीट में कहा है कि सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर वाले महीनों में ट्रायल-एंड-एरर बेसिस पर कई मूर्खतापूर्ण चीजें को करेगी. उन्होंने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा कि हम वो रखेंगे जो काम करता है और जो नहीं करता है उसे बदल देंगे.

ट्विटर में बदलाव और एडवरटाइजर्स का फैसला

ट्विटर में सबसे बड़ा बदलाव Twitter Blue Subscription को लेकर आया है क्योंकि एलन मस्क ने साफ कर दिया है कि ब्लू टिक बैग चाहिए तो हर महीने 7.99 डॉलर चुकाने होंगे. लेकिन एलन मस्क का यह फैसला कई लोगों को पसंद नहीं आया है, ना केवल यूजर्स बल्कि एडवरटाइजर्स ने भी अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं.

इसके बाद ट्विटर के लिए सेकेंड वेरिफिकेशन लेबल को शुरू किया जाएगा, बता दें कि कंपनी कुछ वेरिफाइड अकाउंट्स के यूजरनेम के नीचे ऑफिशियल लेबल देने की तैयारी कर रही है. बता दें कि इस फीचर को कुछ दिनों पहले रोलआउट किया गया था लेकिन बाद में इस फीचर को हटा दिया गया.

ऑफिशियल लेबल हटाने पर क्या बोले मस्क?

ऑफिशियल लेबल को देने के बाद हटा लिया गया जिसके बाद एक टेक यूट्यूबर मार्कस ब्राउनली ने ट्वीट कर मस्क से ऑफिशियल बैज के बारे में पूछा, इस सवाल के जवाब में मस्क ने जवाब दिया, ‘आई जस्ट किल्ड इट’.

कर्मचारियों को निकालने पर मस्क ने दी सफाई

Twitter Blue Tick Fees पर ही नहीं बल्कि एलन मस्क कंपनी से कर्मचारियों को निकालने को लेकर भी ट्विटर पर लोगों की नाराज़गी का सामना कर रहे हैं. अपने इस फैसले के बचाव में मस्क ने कहा कि ऐसा करना जरूरी था क्योंकि ट्विटर को हर दिन 4 मिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ रहा है.