रायपुर। कोयला परिवहन घोटाले में ईडी की गिरफ्त में आए आइएएस समीर बिश्नोई समेत कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी की दूसरी बार छह दिन की रिमांड अवधि गुरुवार को पूरी होगी। दोपहर में तीनों आरोपितों को चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया जाएगा।
चर्चा है कि ईडी की जांच अभी पूरी नहीं हो पाई है, इस कारण वह तीसरी बार भी रिमांड पर लेने के लिए आवेदन लगा सकता है। वहीं आरोपितों की ओर से जमानत के लिए आवेदन लगाने की भी तैयारी है।
बता दें कि इस मामले में दो अन्य आइएएस जयप्रकाश मौर्या और रानू साहू भी ईडी के जांच में दायरे में आए हुए हैं। इस घोटाले में कांग्रेस नेता सूर्यकांत तिवारी की बड़ी भूमिका रही है, जो अभी फरार है।