सास-दामाद की चर्चित जोड़ी 9 दिन बाद लौटी, दोनों पहुंचे थाने… आज ही के दिन होनी थी शिवानी-राहुल की शादी

अलीगढ़। होने वाली सास को लेकर भागा राहुल बुधवार को नौ दिन बाद लौट आया। बुधवार दोपहर को दोनों अचानक थाने पहुंच गए। पुलिस ने दोनों को अलग-अलग बैठा दिया है। राहुल की गुमशुदगी इसी थाने में दर्ज है।

वह और सपना छह अप्रैल को भागे थे। फिर बिहार चले गए थे। मंगलवार को किसी रिश्तेदार से राहुल की फोन पर बात हुई। उसकी सलाह पर दोनों लौटे हैं। सपना की बेटी की शादी आज (16 अप्रैल) राहुल से होनी थी। इन दोनों से अभी किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है।

एक साल पहले भी राहुल ने एक महिला को भगाया था

होने वाली सास को भगा ले जाने वाला दामाद राहुल एक वर्ष पहले भी एक महिला को भगा ले गया था। पड़ोस के गांव की महिला के साथ भागने के बाद दोनों दो महीने में वापस आए। उस समय महिला के स्वजन ने पुलिस से शिकायत नहीं की, जिसके चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

इस बार होने वाली सास के साथ भागने में राहुल के दोस्तों ने उसकी मदद की थी। वे बाइक से दोनों को कासगंज रेलवे स्टेशन छोड़ने गए थे। पुलिस ने कुछ दिनों पहले इन दोस्तों के अलावा युवक के जीजा को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।

क्या राहुल-अनीता ने कर ली शादी

चर्चा है कि दोनों ने शादी कर ली है. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें राहुल अपनी सास अनीता की मांग में सिंदूर भरता नजर आ रहा है.

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को राहुल की किसी रिश्तेदार से फोन पर बात हुई थी, जिसने उन्हें लौटने की सलाह दी थी. इसके बाद ही दोनों ने लौटने का फैसला किया. परिवार और ग्रामीणों के लिए यह पूरा घटनाक्रम चौंकाने वाला रहा.

क्योंकि जिस घर में आज शहनाई बजनी थी, वहां सन्नाटा पसरा है. दुल्हन बनने जा रही लड़की शिवानी की आंखों में आंसू है और वह केवल यही पूछ रही है कि उसकी मां ने ऐसा क्यों किया.

पुलिस अब दोनों से पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रही है. यह मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस संवेदनशील मामले में क्या कदम उठाती है?