मेलबर्न। पाकिस्तान की पारी के चौथे ओवर में अर्शदीप सिंह ने दूसरा विकेट झटका। उन्होंने मोहम्मद रिजवान को भी पवेलियन भेजा। रिजवान 12 गेंदों में चार रन बना सके। इसमें एक चौका शामिल है। अर्शदीप ने इससे पहले बाबर आजम को पवेलियन भेजा था। वह खाता भी नहीं खोल सके थे।
पावरप्ले भारत के नाम रहा
पावरप्ले समाप्त हो चुका है। पहले छह ओवर में पाकिस्तान ने दो विकेट गंवाकर 32 रन बना लिए हैं। फिलहाल इफ्तिखार अहमद और शान मसूद क्रीज पर हैं। इससे पहले अर्शदीप सिंह ने भारत को दो सफलताएं दिलाईं। उन्होंने कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पवेलियन भेजा। बाबर खाता भी नहीं खोल सके, जबकि रिजवान चार रन ही बना सके।