रायगढ़: मदिर टूटने से तनाव, हिंदु संगठनों ने लहराया भगवा झंडा, भारी पुलिस तैनात

रायगढ़। रायगढ़ जिले में जूटमिल थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम भाठनपाली में आज सुबह उस वक्त तनाव का माहौल बन गया, जब गांव के ग्रामीणों ने गांव में स्थित हनुमान मंदिर को टूटा हुआ देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने मंदिर के सामने स्थित चर्च में सभा करने आये लोगों पर मंदिर को तोड़ने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। वहीं मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया और भारी पुलिस बल तैनात किया गया। 

इसी बीच बजरंग दल और हिंदु संगठनों के नेताओं ने चर्च के क्रास को तोड़कर वहां भगवा झंडा लहरा दिया। चर्च के उपर चढ़कर  क्रास तोड़ने वाले दिलराज दिलीप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह भाटनपाली में मंदिर टूटने की जानकारी मिलने के बाद बजरंग दल सहित अन्य हिंदु दल के नेता दल बल के साथ मौके पर  पहुंचे और सभी ने मिलकर वहां मौजूद चर्च को तोड़ने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिस ने इन लोगों को रोक लिया। गांव में मंदिर टूटने की घटना की सूचना जैसे ही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल को मिली उन्होंने घटना स्थल पर रायगढ़ शहर के सभी थाना प्रभारियों सहित सिटी एसपी आकाश शुक्ला को दल-बल के साथ रवाना कर दिया था।

स्थानीय लोग चर्च तोड़ने की जिद पर अड़े हुए हैं। पुलिस प्रशासन से चर्च संचालकों के खिलाफ कडी से कार्रवाई की मांग की है और कार्रवाई नहीं होनें पर वे कानून हाथ में लेने की भी चेतावनी दे रहे हैं।