
कोरबा। जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। मामला बालको थाना क्षेत्र का है। जोगी डीहा निवासी सविता मांझी (30) अपनी देवरानी के साथ हसदेव नदी के किनारे जलाऊ लकड़ी लेने गई थी।
दोपहर के समय अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। लकड़ी लेकर लौटते वक्त सविता आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। वह नदी में गिर गई। नदी में पानी का बहाव कम था, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण डूब गई।
देवरानी ने चीख-पुकार सुनकर गांव में सूचना दी। बालको थाना पुलिस को खबर मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से नदी से शव को बाहर निकाला गया। शव को जिला अस्पताल भेजा गया है।

कोरबा में आकाशीय बिजली गिरने से 2 दिन में 2 लोगों की मौत हो गई।
बारिश में नदी-नाले, पुल में नहीं जाने की सलाह
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से खराब मौसम में विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। साथ ही नदी-नालों व खुले क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है।
15 साल के किशोर की मौत
वहीं, जिले में 27 मई मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से 15 साल के किशोर की मौत हो गई थी। शहर से सटे गोढ़ी गांव में मयंक कर्ष अपने तीन दोस्तों के साथ आटा चक्की से लौट रहा था। इसी दौरान मौसम खराब हो गया और बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। उसके साथ मौजूद तीन दोस्त सुरक्षित बच गए।