Rupee vs Dollar: रुपये में फिर रिकॉर्ड गिरावट, डॉलर के मुकाबले पहली बार 83 के पार पहुंचा

Rupee Vs Dollar

नई दिल्ली। भारतीय रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर रिकॉर्ड स्तर तक लुढ़क गया। अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड्स के भाव बढ़ने से डॉलर में फिर मजबूती आई है। रुपया पिछले सत्र में 82.36 से नीचे गिरकर 83.02 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया।

निजी क्षेत्र के एक बैंक के एक व्यापारी ने कहा, “एक बार जब आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) 82.40 के स्तर से रुपये को सहारा देना बंद किया तो इसमें तेज बिकवाली देखने को मिली। जब तक आरबीआई इसे दोबारा सहारा नहीं देता है तब तक रुपये में गिरावट के लिए कोई स्तर तय नहीं किया जा सकता है।”

बता दें कि बुधवार को रुपये में डॉलर के मुकाबले करीब 66 पैसे यानी लगभग 0.8% की गिरावट देखने को मिली है। पिछले कारोबारी सेशन में यह 82.36 के स्तर पर बंद हुआ था।