जशपुर।कुनकुरी जिले में दो हत्या की वारदातें सामने आई हैं. जिसमें एक मामले में युवक की और दूसरे मामले में महिला की हत्या कर दी गई है. दोनों ही मामलों के आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं. दोनों मामले कुनकुरी थाना क्षेत्र के हैं.
पहले केस में नशे में धुत्त दो युवकों ने अपने ही दोस्त को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले में मृतक अरूण चौहान के परिजनों ने कुनकुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसकी जांच के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मारपीट की यह घटना दो दिन पहले हुई थी. इसकी रिपोर्ट दर्ज कर विस्तृत जांच की गई थी. जिसमें दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया गया. इसी कड़ी में दोनों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं दूसरे मामले में लोटापानी गांव में एक युवक ने खाना नहीं मिलने पर अपनी पत्नी की डंडे से पिटाई कर दी. पति ने उसे इतना मारा की मौके पर ही उसकी मौत हो गई. कुनकुरी थाना पुलिस को इस घटना की सूचना मिलने पर मामले की जांच की गई. जिसमें डॉक्टरों ने पिटाई के कारण उसकी पसली टूट कर मौत होना बताया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ही मामलों में आरोपियों को न्यायालय में पेश कर वहां से जेल भेज दिया गया है.