डोंगरगढ़। कोरबा से इतवारी जा रही गाड़ी नंबर 18239 शिवनाथ एक्सप्रेस के दो कोच डोंगरगढ़ यार्ड पर डिरेल हो गए. बताया जा रहा है कि यह हादसा डोंगरगढ़ के पास रात करीब 3.40 के आसपास हुआ है. हालांकि 2 घंटे बाद ही ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दी गई. वहीं राहत की बात ये रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.
घटना को लेकर नागपुर रेल मंडल के DCM ने जांच के आदेश दिए हैं. फिलहाल घटना स्थल पर AEN डोंगरगढ़ और अन्य उपस्थित हैं. घटना के कारण मेनलाइन प्रभावित नहीं हुए है. इन दोनों कोच के यात्रियों को स्लीपर में शिफ्ट किया गया. इसके अलावा रेलवे कर्मचारियों द्वारा यात्रियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई. ट्रेन से दोनों डिरेल हुए कोच को अलग कर दिया गया.