
रायपुर। राजधानी रायपुर समेत देश के कई इलाकों में आज शाम चांद दिखने की शरई तसदीक के बाद कल यानी सोमवार 31 मार्च 2025 देशभर में ईद मनाए जाने का ऐलान कर दिया गया है। ईद से पहले बाजारों में काफी चहल-पहल देखी जा रही है। वहीं, रविवार को नवरात्र शुरू होने से मंदिरों में भी काफी भीड़ देखी गई। दोनों त्योहारों को देखते हुए देशभर में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
रायपुर में चांद दिखने की पुष्टि

इदारा-ए-शरीया इस्लामी कोर्ट के अनुसार, 30 मार्च 2025 को मगरिब की नमाज के बाद एक शव्वाल 1446 हिजरी के चांद की पुष्टि हुई। रायपुर समेत देश के अन्य हिस्सों में भी चांद दिखने की खबरें आईं, जिसके बाद यह फैसला किया गया कि 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी। इससे पहले सऊदी अरब में 29 मार्च को ईद का चांद दिखा था, जिसके बाद आज वहां ईद मनाई गई।