कोरबा: कार ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर ही युवक की मौत

कोरबा। कटघोरा-बिलासपुर हाईवे पर एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत माखनपुर स्कूल के पास की है, जहां एक क्रेटा कार (CG 04 E 1463) ने मोपेड (CG 12 AZ 4817) सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान राम प्रसाद पावले (निवासी चेटवा भावना, चेतमा, पाली थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कार चालक हिरासत में

हादसे के समय कार चालक अपने परिवार सहित कार में मौजूद था। पुलिस ने आरोपी कार चालक को कार सहित थाने ले जाकर हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।