
कोरबा। बिसाहू दास महंत स्मृति मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 24 वर्षीय ड्राइवर अनिकेत यादव की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। दरअसल, अनिकेत को 22 मई की सुबह पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती किया गया था।
डॉक्टरों ने पहले ब्लड टेस्ट कराया। दोपहर तक रिपोर्ट आई। फिर सोनोग्राफी के लिए भेजा गया। रेडियोलॉजिस्ट नहीं मिले। इसके बाद मरीज को बाहर सिटी स्कैन के लिए रेफर कर दिया गया। इस दौरान अनिकेत की हालत बिगड़ती गई।
वापस आने पर उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। परिजनों ने ऑक्सीजन मांगी। डॉक्टरों ने कहा कि ऑक्सीजन बेड मिलेगा, लेकिन समय नहीं बता सकते। ऑक्सीजन के इंतजार में ही मरीज की मौत हो गई।

अच्छी हालत में आया था भाई
मृतक के भाई अनुराग यादव ने बताया कि वह अनिकेत को अच्छी हालत में अस्पताल लाया था। समय पर ऑक्सीजन और इलाज न मिलने से उसकी मौत हुई। अनिकेत तीन भाइयों में सबसे बड़ा और घर का कमाऊ बेटा था।
जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी-अस्पताल अधीक्षक
इस मामले में अस्पताल अधीक्षक डॉ. गोपाल कंवर ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। विशेष टीम ने पोस्टमॉर्टम कराया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।