बंगलूरू में नौ महीने का मासूम कोरोना संक्रमित; रैपिड एंटीजन टेस्ट के जरिए संक्रमण की पुष्टि

Coronavirus Alert: Nine-month-old tests positive for Covid-19 in Bengaluru


 नई दिल्ली/ बंगलूरू। देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि बंगलूरू में नौ महीने के बच्चे में कोरोना की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव हर्ष गुप्ता ने बताया कि 22 मई को रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) के जरिए बच्चे में संक्रमण की पुष्टि हुई।

कोरोना के 16 सक्रिय मामले सामने आए
उन्होंने कहा, ‘मरीज की हालत स्थिर है और फिलहाल वह कलासिपाल्या में वाणी विलास अस्पताल में भर्ती है।’ स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, बच्चा बंगलूरू ग्रामीण जिले के होसकोटे का रहने वाला है। उसे शुरू में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 21 मई को कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने पुष्टि की कि राज्य में कोविड-19 के 16 सक्रिय मामले सामने आए हैं।

देश में कुल मामलों की संख्या 257
19 मई को भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 257 थी।