
कोरबा। जिले में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। सोमवार को तेज आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई। बिजली कड़की और ओले भी गिरे। शहर की कई बस्तियों में जलभराव की स्थिति बन गई।
मंगलवार को भी दोपहर से मौसम में बदलाव शुरू हुआ। काली घटाएं छाईं और शाम होते ही तेज आंधी-तूफान ने दस्तक दी। आकाशीय बिजली चमकी और हल्की बारिश हुई। तूफान के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। एसईसीएल, सीएसईबी और श्रमिक बस्तियों में बिजली गुल हो गई।
तूफान ने शादी समारोहों को भी प्रभावित किया। मानिकपुर मुख्य मार्ग स्थित जयप्रकाश पंडाल में चल रहे विवाह समारोह में पंडाल उड़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
पाली विकासखंड के मुरली गांव में स्थित गौशाला में तूफान ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। गौशाला का पूरा शेड उड़ गया। गौशाला संचालक विनोद शुक्ला के अनुसार, यहां 350 गायें हैं। सौभाग्य से किसी गाय को नुकसान नहीं पहुंचा।
अब गायें खुले आसमान के नीचे तेज धूप में रहने को मजबूर हैं। गौशाला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। संचालक ने सामाजिक संगठनों से मवेशियों की सुरक्षा के लिए मदद की अपील की है।