कोरबा: सब्जियों के थैले में कुंडली मारकर बैठा था करैत, बाल-बाल बचा परिवार, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू, बचाई जान

कोरबा। शनिवार की रात मुड़ापार बाजार से खरीददारी करके लौटे ग्राम दादरखुर्द के एक व्यक्ति के थैले में जहरीला कॉमन करैत सांप घुस आया। थैले में सब्जी के साथ सांप देखते ही घर के सदस्यों में डर का माहौल बन गया। मोहन साहू ने तुरंत इसकी सूचना रेस्क्यू टीम (आरसीआरआस) गप्पू केवट और उमेश यादव को दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर सांप का सुरक्षित रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ दिया।

सर्प मित्रों ने बताया कि यह सांप बहुत खतरनाक होता है व सोए हुए इंसान को रात में काट लेता है। विशेष रूप से सब्जी विक्रेताओं और ठेला चालकों को अपने सामान की नियमित जांच करने और थैलों को खुले में न छोड़ने का सुझाव दिया गया,साथ ही कहा गया कि थैलों और डिब्बों की अच्छी तरह से जांच कर लें।