कोरबा: धूमधाम से मनाया जा रहा चेट्रीचंड्र पर्व, सिंधी समाज ने निकाली बाइक रैली; 31 को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

कोरबा। पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा के तत्वावधान में चेट्रीचंड्र पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज समाज के लोगों ने बाइक रैली निकाली और विविध आयोजन किये। 

सिंधी गीतों पर झूमते-गाते हुए बाइक रैली को नगर भ्रमण कराया गया। बाइक रैली सिंधु भवन से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्ग,पावर हाउस रोड, टीपी नगर,सीएसईबी चौक, घण्टाघर चौक होते हुए निहारिका तक गई और वापस मुख्य मार्ग स्थित संत कंवर राम उद्यान पहुंचकर सम्पन्न हुई।


इसी क्रम में सिंधी समाज के आराध्य वरूण देव अवतार भगवान श्री झूलेलाल का जन्मोत्सव चेट्रीचन्द्र पर्व तिथि 31 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन सिंधु भवन शाहिद हेमू कालानी नगर में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। इसी तरह दोपहर 1 बजे आम भण्डारा सिंधु भवन में होगा। शाम 5 बजे से पूज्य बहराणे साहेब के अगवाई में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 

श्री झूलेलाल मंदिर रानी रोड से आरंभ होकर रानी रोड़, मेन रोड पुराना बस स्टैण्ड से पावर हाउस रोड होते हुए डीडीएम रोड गोदड़ीधाम में समाप्त होगी। भव्य शोभा यात्रा में विभिन्न झाकियों के साथ साथ परंपरागत सिंधी छेज (डांडिया) की धूम रहेगी। शोभा यात्रा में जगह जगह सजातिय बंधुओं द्वारा प्रसाद एवं शरबत का वितरण किया जाएगा। रात्रि 10 बजे वहराणे साहेब की ज्योत का विसर्जन तुलसीनगर जोड़ा पुल में होगा। पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा ने नगर एवं उपनगरों के सभी सजातीय बंधओं से आग्रह किया है कि चेट्री चंड्र महोत्सव के सभी कार्यक्रमों में सहपरिवार अपनी सहभागिता प्रदान करें एवं 31 मार्च को अपनी संस्थान व दुकान पूरे दिन बंद रखकर सामाजिक एकता का परिचय दें।