हिंदू नववर्ष मनाने कोरबा सजधज कर तैयार, आज दोपहर निकलेगी भव्य शोभायात्रा; देखें वीडियो

कोरबा। कोरबा हिंदू नव वर्ष के भव्य स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है. शहर की रात में ली गईं तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. आपको बता दें, देशभर में हिंदू नव वर्ष का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. इसी क्रम में कोरबा भी इस उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है. शहर के कोसाबाड़ी से टीपी नगर के बीच और सीतामढ़ी चौक से टीपी नगर बस स्टैंड तक दो अलग-अलग शोभा यात्रा निकाली जाएंगी. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. पूरे शहर को रंगीन रोशनी से सजाया गया है. इस साल निकलने वाली हिंदू नव वर्ष शोभा यात्रा कोरबा के इतिहास में एक अमिट छाप छोड़ने के लिए तैयार है.

शोभा यात्रा के लिए मंगवाई आकर्षक झाकियां
आपको बता दें, जिले में हिंदू नव वर्ष को धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं. शहर में दो अलग-अलग स्थानों से विशाल रैली और झांकी निकाली जाएंगी, जिसमें भारी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इन रैलियों को और भी आकर्षक बनाने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से मनमोहक झांकियां मंगवाई जा रही हैं. ढोल-ताशे की धुन पर यह झांकियां निकाली जाएंगी, जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना है.

पुलिस प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम
वहीं इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को टाला जा सके. प्रशासन और स्वयंसेवी संगठन मिलकर कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सफल बनाने में जुटे हुए हैं. कोरबा शहर के नागरिकों में भी इस उत्सव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग अपने घरों और दुकानों को सजा रहे हैं और एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दे रहे हैं. यह शोभा यात्रा न केवल धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि यह शहर की एकता और सद्भाव का भी प्रतीक है. इस आयोजन से कोरबा के लोगों को एक साथ आने और अपनी संस्कृति और परंपराओं को मनाने का अवसर मिलता है.