
अंबिकापुर। अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर खडग़वां से लगे जंगल में गुरुवार की शाम तेज रफ्तार 2 बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। खबर मिलते ही खडग़वां पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
अंबिकापुर-प्रतापपुर मुख्य मार्ग पर खडग़वां चौकी से लगे जंगल में गुरुवार की शाम करीब 5 बजे दो बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। एक बाइक पर प्रतापपुर निवासी 2 युवक जबकि दूसरे पर छत्तरपुर निवासी एक युवक सवार था।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के जहां परखच्चे उड़ गए, वहीं तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही खडग़वां चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की हुई पहचान
हादसे में मृत तीन युवकों में 2 की पहचान हो गई है। एक बाइक पर सवार 2 युवक प्रतापपुर निवासी ओम सारथी व पुनीत काशी उर्फ बिट्टू थे । जबकि दूसरी बाइक में सवार युवक ग्राम छत्तरपुर का बताया जा रहा है। तीनों का शव मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मरच्यूरी में रखवाया गया है।