रायपुर में होने वाले समर कैंप के लिये गौतम गंभीर बने मेंटॉर: छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ियों को देंगे ट्रेनिंग

Gautam Gambhir becomes mentor for summer camp to be held in Raipur cg

रायपुर I छत्तीसगढ़ क्रिकेट फेस्ट ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को अप्रैल में होने वाले समर कैंप के लिए अपना मेंटॉर बनाया है। इसे लेकर इस संस्था ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इसकी घोषणा की है। ये समर कैंप अप्रैल और मई में आयोजित किया जाएगा। गौतम गंभीर के नेतृत्व में रायपुर में विशेष क्रिकेट मास्टरक्लास और प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

ये समर कैंप अप्रैल और मई में आयोजित किया गया है। इसमें अंडर-16 और इससे ऊपर के कुल 90 युवा क्रिकेटर शामिल होंगे। गंभीर इन भावी खिलाड़ियों को टिप्स देते हुए उनका मार्गदर्शन करेंगे। इसमें युवा प्रतिभाओं को उच्च स्तरीय ट्रेनिंग दी जायेगी। इसके लिये 22 और 23 मार्च को रायपुर के अवंति विहार स्थित एमर्जिंग क्रिकेट ग्राउंड में ट्रायल लिया जायेगा। इसके बाद अप्रैल और मई में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

ये क्रिकेटर्स होंगे शामिल
इस  शिविर का आयोजन एकाना और अरण्य के सहयोग से किया जा रहा है। इस मास्टरक्लास में पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और दिल्ली रणजी टीम के पूर्व चयनकर्ता मयंक सिद्धाना, पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और इंडिया कैपिटल्स के सहायक कोच सुहैल शर्मा और पूर्व भारत सी टीम फील्डिंग कोच अतुल रानाडे जैसे अनुभवी कोच भी शिरकत करेंगे। इस मास्टरक्लास में भाग लेकर युवा क्रिकेटर्स न केवल अपने कौशल को निखार सकते हैं बल्कि गंभीर जैसे दिग्गजों से सीधे सीखने का अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं। रुचि रखने वाले उम्मीदवार मोबाइल नंबर 8815499614 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं ईमेल cricfest23@gmail.com पर आवेदन कर सकते हैं। 

मिलेंगी ये सुविधायें
क्रिकफेस्ट किट (गौतम गंभीर के हस्ताक्षरित टी-शर्ट और कैप)
गौतम गंभीर का मेंटरशिप सत्र
पोषण स्नैक्स और हाइड्रेशन
छात्रवृत्ति का अवसर
परिवहन सेवा।