
कांकेर। छत्तीसगढ़ में जादू टोना के शक में एक 17 साल की लड़की की हत्या कर दी गई। मामला कांकेर जिले का है। जहां लड़की के घर काम करने आए लेबर ने ही शनिवार को कुल्हाड़ी से वार कर दिया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के लारगांव मरकाटोला का है।
जानकारी के मुताबिक, 3 मई को 17 साल की लड़की मीनाक्षी मरकाम घर में अकेली थी। पिता ललता मरकाम अपनी पत्नी बालो बाई और बेटी टिकेश्वरी के साथ गिट्टी लेने गए थे। तीनों सुबह 8 बजे बैलगाड़ी से तुमड़ाबांधा खेत निकले।
वापस लौटे तो खून से लथपथ पड़ी थी बेटी
जब पिता ललता मरकाम पत्नी और बेटी के साथ साढ़े 10 बजे वापस लौटा, तो उन्होंने देखा कि उसकी बेटी मीनाक्षी पूजा के कमरे के सामने खून से लथपथ पड़ी थी। वहीं, घर में काम करने वाला लेबर तुलसी राम निषाद (ढेकुना निवासी) खून से सनी कुल्हाड़ी लिए वहीं खड़ा था। जब ललता ने हत्या की वजह पूछी तो उसने कहा कि, मीनाक्षी उस पर जादू-टोना कर रही थी, इसलिए हत्या कर दी।

मीनाक्षी को लहूलुहान हालत में मां और उसकी बहन ने उठाया तो पता चला कि उसकी सांस चल रही थी। परिवार के लोग उसे तुरंत अस्पताल लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक मीनाक्षी ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने भी मीनाक्षी को मृत घोषित कर दिया।
हत्या के बाद फरार हुआ आरोपी इधर, घटना के तुरंत बाद आरोपी कुल्हाड़ी लेकर घर के पीछे बाड़ी की ओर भाग गया। ललता ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह पकड़ में नहीं आया और फरार हो गया। इसके बाद ललता ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।
पूजा कमरे के बाहर फैले थे खून के छींटे
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। पूजा कमरे के सामने खून फैला हुआ था। परिजनों ने खून साफ कर कपड़े और बोरी पूजा रूम के पास रख दिए थे, जिसे पुलिस ने जांच के दौरान जब्त कर लिया। वहीं लड़की के सिर, गाल और कान पर कुल्हाड़ी के गहरे घाव भी मिले।
आरोपी सिदेसर चौक से पकड़ा गया
इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और सिदेसर चौक से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।