यमन ने इस्राइली एयरपोर्ट पर दागी मिसाइल, कई उड़ानें बाधित; तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की उड़ान डायवर्ट

Missile from Yemen halts flights in Israel hours before top officials vote on plans for Gaza war, Hindi News

तेल अवीव। यमन के हूती विद्रोहियों की तरफ से छोड़े गए एक मिसाइल ने रविवार को इस्राइल के मुख्य हवाई अड्डे ‘बेन-गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ पर हड़कंप मचा दिया। इस हमले के बाद हवाई, सड़क और रेल यातायात को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। इस बीच इस्राइल के शीर्ष मंत्री गाजा युद्ध को और तेज करने के फैसले पर वोटिंग करने वाले हैं।

एयर इंडिया की फ्लाइट अबू धाबी हुई डायवर्ट
इस मिसाइल हमले के कारण एयर इंडिया की फ्लाइट को अबू धाबी की ओर मोड़ दिया गया। जानकारी के मुताबिक, विमान संख्या एआई 139 दिल्ली से इस्राइल की राजधानी तेल अवीव जा रहा था। फ्लाइट के तेल अवीव में उतरने से एक घंटे से भी कम समय पहले यह हमला हुआ। जब विमान को अबू धाबी की ओर मोड़ने का फैसला लिया गया, तब वह जॉर्डन के हवाई क्षेत्र में था। वहीं इस घटना के बाद एयर इंडिया आगामी छह मई तक के लिए तेल अवीव के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी है।

एयर इंडिया का आधिकारिक बयान

इस मामले में एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘4 मई 2025 को दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI139 को आज सुबह बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हुई घटना के बाद अबू धाबी की ओर मोड़ दिया गया। फ्लाइट अबू धाबी में सामान्य रूप से उतरी है और जल्द ही दिल्ली वापस लौटेगी। नतीजतन, हमारे ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, तेल अवीव से हमारी उड़ानें तत्काल प्रभाव से 6 मई 2025 तक निलंबित रहेंगी। ग्राउंड पर हमारा स्टाफ ग्राहकों की सहायता कर रहा है और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था करने में मदद कर रहा है। 4 से 6 मई 2025 के बीच वैध टिकटों के साथ हमारी उड़ानों पर बुक किए गए ग्राहकों को पुनर्निर्धारण पर एक बार की छूट या रद्दीकरण के लिए पूर्ण धन वापसी की पेशकश की जाएगी। हम दोहराना चाहेंगे कि एयर इंडिया में, हमारे ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।’

इस्राइल का पलटवार का एलान
इस्राइली पुलिस ने कहा कि हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। वहीं, इस्राइली रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज ने चेतावनी दी, ‘जो हमें नुकसान पहुंचाएगा, हम उसे सात गुना ज्यादा नुकसान पहुंचाएंगे।’ बता दें कि, यमन के हूती विद्रोहियों ने भी वीडियो बयान में इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हूती प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने एयरपोर्ट पर एक ‘हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल’ दागी थी। हूती विद्रोही अक्तूबर 2023 से गाजा में चल रहे युद्ध के दौरान इस्राइल पर हमले कर रहे हैं। हालांकि ज्यादातर मिसाइलें इस्राइल ने हवा में ही रोक ली हैं, लेकिन कुछ मिसाइलें नुकसान पहुंचा चुकी हैं।

गाजा में युद्ध और तेज होगा?
आज शाम इस्राइल के सुरक्षा कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें गाजा में सैन्य अभियान को और तेज करने पर वोट डाला जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, इस्राइली सेना ने हजारों रिजर्व सैनिकों को बुलाना शुरू कर दिया है। इस्राइल के कट्टरपंथी मंत्री इतामार बेन-गवीर ने कहा है कि वह गाजा में युद्ध को जबरदस्त रूप से बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने गाजा में खाने-पीने की चीजों और बिजली की आपूर्ति को पूरी तरह बंद करने की मांग की है ताकि हमास पर दबाव डाला जा सके।

गाजा में संघर्ष जारी, मौतों का आंकड़ा बढ़ा
रविवार को इस्राइली हमलों में गाजा के दक्षिण और मध्य इलाकों में सात फलस्तीनियों की मौत हो गई, जिनमें एक परिवार के माता-पिता और उनके दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, इस्राइली सेना ने कहा कि गाजा में लड़ाई में उसके दो और सैनिक मारे गए हैं।