दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ में जल्द मंत्रिमंडल विस्तार संभव, रेस में हैं ये नेता

दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ में जल्द मंत्रिमंडल विस्तार संभव, रेस में हैं ये नेता

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज सोमवार 17 मार्च, 2025 को दिल्ली पहुंचे हैं. यहां वे गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. सूत्रों के हवाले खबर है छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के विस्तार पर चर्चा होगी.

सूत्रों के हवाले खबर है छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के विस्तार पर चर्चा होगी. विष्णुदेव सरकार में दो मंत्रियों के पद अभी खाली हैं. नगरीय निकाय चुनावों के चलते मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो पा रहा था. अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर और गजेंद्र यादव मंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे हैं. चैत्र नवरात्रि पर विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल में विस्तार संभव है.

मंत्रीपद की दौड़ में हैं ये तीन नाम

छत्तीसगढ़ में मंत्रीपद की दौड़ में अमर अग्रवाल का नाम पहले नंबर पर है. अमर अग्रवाल, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. अमर अग्रवाल छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. सूत्रों की मानें तो वे एक बार फिर से छत्तीसगढ़ कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं. बिलासपुर सीट पर इनका दबदबा रहा है.

वहीं मंत्रीपद के रेस में दूसरा नाम अजय चंद्राकर का है. अजय चंद्राकार पांच बार के विधायक हैं, वे छत्तीसगढ़ के मंत्री रह चुके हैं. साल 2023 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के कुरुद विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने जीत हासिल की है. वहीं मंत्रीपद की दौड़ में गजेंद्र यादव का नाम भी शामिल हैं. गजेंद्र यादव छत्तीसगढ़ के दुर्ग सिटी सीट से विधायक हैं. उन्होंने बीजेपी सदस्यता अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था. पिछले साल बीजेपी के सदस्यता अभियान में उन्होंने 10 हजार नए सदस्य बनाने के लक्ष्य को पूरा कर सुर्खियां बंटोरी थी.