कोरबा: होली को देखते हुए पुलिस की बदमाशों को चेतावनी, कानून तोड़ा तो सीधे अंदर, सुधर जाओ नहीं तो सुधार देंगे

view of Holi police warns miscreants if you break the law you will be sent to jail in Korba

कोरबा। कोरबा जिले में होली पर्व के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कोरबा पुलिस पूरी तरह सख्त मोड में है। आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों, हिस्ट्रीशीटरों एवं जमानत पर छूटे अपराधियों को साफ़ शब्दों में चेताया गया है कि यदि किसी ने कानून तोड़ने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के बदमाशों को तलब कर  कुल 120 से अधिक बदमाशों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्हें दो टूक बताया गया है कि यदि वे किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में लिप्त पाए गए, तो तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा और जमानत रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने बताया कि कानून तोड़ने या किसी भी तरह की गुंडागर्दी में शामिल व्यक्ति की तुरंत गिरफ्तारी की जाएगी। होली के दौरान हुड़दंग, उपद्रव, जबरन चंदा वसूली, मारपीट या दहशत फैलाने की कोशिश करने वालों पर गैरजमानती धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।नशे में धुत होकर उपद्रव करने वालों को सीधे लॉकअप में डाला जाएगा, किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।जमानत पर रिहा अपराधी यदि किसी संदिग्ध गतिविधि में लिप्त पाया गया, तो उसकी जमानत निरस्त कर पुनः जेल भेजा जाएगा।

कोरबा पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या असामाजिक तत्व की सूचना तुरंत पुलिस को दें। जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है और शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ बिल्कुल भी नरमी नहीं बरती जाएगी। शहर के मानिकपुर चौकी, सीएसईबी चौकी,सर्वंगला चौकी,रजगामार चौकी, के अलावा दीपका थाना, कटघोरा थाना,पाली थाना,उरगा थाना, बालको थाना,कुसमुंडा थाना के अलावा करतला थाना में ऐसे संदिग्ध,गुंडा बदमाश लोगों को बुलाया गया जहां उन्हें सख्त हिदायत दी गई है।