बिलासपुर: 30 को पीएम मोदी की आमसभा, कलेक्टर ने बुलाई बैठक; तैयारी को लेकर देंगे जिम्मेदारी

बिलासपुर में होगी आमसभा, कलेक्टर ने बुलाई बैठक; तैयारी को लेकर देंगे जिम्मेदारी|बिलासपुर (छत्तीसगढ़),Bilaspur (Chhattisgarh) - Dainik Bhaskar

बिलासपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ सकते हैं। इस दौरान बिलासपुर में उनकी आमसभा भी हो सकती है। इसके साथ ही कई विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण और भूमिपूजन भी करेंगे।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कलेक्टर अवनीश शरण ने शुक्रवार को अफसरों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। जिसमें उन्हें आयोजन की तैयारी को लेकर जिम्मेदारियां दी जाएंगी।

बताया जा रहा है कि जिले के बिल्हा ब्लॉक स्थित मोहभट्‌ठा में उनकी आमसभा होगी। उनके आगमन को लेकर अफसर मोहभट्‌ठा जाकर सभास्थल का जायजा भी ले चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के सिलसिले में कलेक्टर ने शुक्रवार सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट में अफसरों की बैठक बुलाई है। इसमें सभी विभागीय प्रमुख अधिकारियों को अनिवार्य रूप से शामिल होने कहा है।

रायपुर में सीएम साय ने थी उच्चस्तरीय बैठक

बीते बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस संबंध में एक उच्चस्तरीय बैठक ली थी। इस बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल, केदार कश्यप, धरमलाल कौशिक, सुशांत शुक्ला, धर्मजीत सिंह सहित बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला और एसपी रजनीश सिंह भी मौजूद थे। बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी का बिलासपुर प्रवास प्रस्तावित है, जिसके लिए अफसरों को तैयारी करने कहा गया है।

कार्यक्रम की रूपरेखा तय नहीं

पीएम मोदी राज्य के विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और कुछ योजनाओं की नींव भी रखेंगे। हालांकि, उनके कार्यक्रम की रूपरेखा तय नहीं हो पाई है। ऐसे में अफसर अभी यह भी नहीं बता पा रहे हैं कि पीएम मोदी किन-किन विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे। हालांकि, प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां जरूर शुरू कर दी हैं।