
बीजापुर। बीजापुर जिले में भाजपा जिला उपाध्यक्ष पर फायरिंग होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस आरक्षक ने अपनी पिस्टल से भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव कुमार रायडू पर फायरिंग की है. इस घटना में भाजपा नेता बाल-बाल बाल बच गए. यह घटना भैरमगढ़ नगर की है.
बताया जा रहा है किसी बात को लेकर आरक्षक ने गुस्से में आकर पिस्तौल से भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव कुमार पर गोलियां दाग दी. हालांकि इस घटना में लवकुमार बाल-बाल बच गए. वर्तमान में उन्हें सुरक्षा भी प्राप्त है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने भाजपा जिला उपाध्यक्ष भैरमगढ़ थाने पहुंचे हैं.