भारतीय कप्तान के भविष्य पर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान…, अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी हारा तो रोहित शर्मा का क्या होगा?

नईदिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप रहे. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा था. हालांकि, इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ कटक वनडे में शानदार जड़ अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया. अब सवाल है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का प्रदर्शन फीका रहा तो रोहित शर्मा का क्या होगा? इस सवाल का जवाब दिया है पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने… दरअसल, मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी बात रखी है. जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ें हैं.

मोहम्मद कैफ का मानना है कि रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर जितना कुछ हासिल किया है, वह हर किसी के बस की बात नहीं है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंची. हालांकि, इसके बाद हमारी टीम ने बहुत ज्यादा वनडे मुकाबले नहीं खेले. उन्होंने कहा कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहता है तो कोचिंग स्टाफ पर गाज गिर सकती है, लेकिन रोहित शर्मा पर कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है. हां, आप टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा के विकल्प की तलाश कर सकते हैं, लेकिन वनडे फॉर्मेट में तो कोई सवाल ही नहीं है.

साथ ही मोहम्मद कैफ कहते हैं कि रोहित शर्मा बतौर कप्तान शानदार रहे हैं, वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा के आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा फ्लॉप भी होते हैं तो वह वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलने की स्थिति में होंगे. साथ ही मोहम्मद कैफ का मानना है कि इस समय रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. जिसका फायदा भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में मिलेगा.