आज बांग्लादेश के खिलाफ जीत से शुरुआत करना चाहेगी भारतीय टीम, प्लेइंग-11 को लेकर माथापच्ची, राहुल किस क्रम पर खेलेंगे?

दुबई। पिछली कुछ सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और यही वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर काफी कुछ निर्भर होगा। भारत को इस टूर्नामेंट में जीत हासिल करनी ही होगी और गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला उसका पहला मैच इस टीम से जुड़े मौजूदा सवालों को दूर करने की दिशा में पहला कदम होगा। हालांकि, प्लेइंग-11 को लेकर टीम मैनेजमेंट को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

भारतीय टीम को अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने हैं। ऐसे में प्लेइंग-11 में तीन स्पिनर रखा जाए या फिर तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों के साथ उतरा जाए, यह सोचने का विषय होगा। हालांकि, भारत तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकता है। अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी का खेलना तय है। वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह में से सिर्फ दो गेंदबाजों को मौका मिल सकता है। हार्दिक पांड्या छठे गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी से इन सवालों के जवाब ढूढ़ने हैं
भारत टूर्नामेंट से पहले प्रबल दावेदारों में शामिल है, लेकिन क्या यह टीम चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति से उबरकर अच्छा प्रदर्शन कर पाएगी? क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा अपने शानदार दिनों को वापस ला पाएंगे? क्या शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करके कई देशों की मौजूदगी वाली प्रतियोगिता के दबाव को झेल पाएंगे? यह तो समय ही बताएगा, लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट भारतीय खिलाड़ियों के लिए वरदान की तरह है। भारत के दिग्गज और युवा खिलाड़ी वनडे प्रारूप में सहज महसूस करते हैं और वे इस टूर्नामेंट में भी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

BAN vs IND Playing 11 Prediction Champions Trophy 2025 Bangladesh vs India Captain Vice Captain and Players

कोहली-रोहित और गंभीर पर लटकी है तलवार
यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि कोहली, रोहित और यहां तक कि मुख्य कोच गौतम गंभीर के पास अधिक समय नहीं है क्योंकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली असफलताओं से मिले झटके का असर कम नहीं हुआ है। एक और टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन इन तीनों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। हालांकि, कुछ अच्छे संकेत भी हैं। कप्तान रोहित ने कुछ दिन पहले इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक और कोहली ने अर्धशतक बनाया, जबकि गंभीर के मार्गदर्शन में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 4-1 से और वनडे सीरीज में 3-0 की शानदार जीत दर्ज की।

गिल फॉर्म में लौटे, भारत के सामने मुश्किल ग्रुप
गिल ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में एक शतक और दो अर्धशतक जड़कर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। चैंपियंस ट्रॉफी में हालांकि भारत के सामने चुनौती घरेलू सीरीज से काफी अलग है। ग्रुप ए में भारत के प्रतिद्वंद्वी बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड हाल ही में उसका सामना करने वाले इंग्लैंड की तुलना में कहीं अधिक प्रेरित नजर आ रहे हैं और एक हार भी लीग चरण के पूरे समीकरण को बदल सकती है।

BAN vs IND Playing 11 Prediction Champions Trophy 2025 Bangladesh vs India Captain Vice Captain and Players

प्लेइंग-11 को लेकर माथापच्ची, राहुल किस क्रम पर खेलेंगे?
हालांकि, भारत ने पिछले कुछ समय में 50 ओवर के क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन बांग्लादेश का सामना करने से पहले उन्हें चयन से जुड़ी कुछ पहेलियों को सुलझाना होगा। इसकी शुरुआत केएल राहुल के बल्लेबाजी क्रम से होती है। क्या वह अपने पसंदीदा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे या फिर अक्षर पटेल उनसे ऊपर आएंगे और वह छठे नंबर पर उतरेंगे। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी, लेकिन आखिरी वनडे में वह पांचवें नंबर पर उतरे। पूरी संभावना है कि टीम प्रबंधन लचीलापन अपनाएगा और मैच की स्थिति के अनुसार ही कोई फैसला करेगा।

गेंदबाजी में सही संतुलन बनाना भी चुनौती
हालांकि, गेंदबाजी में सही संतुलन हासिल करना बड़ी चुनौती होगी। मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नई गेंद के साझेदार के रूप में साथ निभाने के लिए अर्शदीप सिंह और हर्षित रााणा में से एक को चुना जाएगा। शमी को भी अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। राणा ने अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और वह सपाट पिचों पर भी अपनी गति और उछाल के साथ बल्लेबाजों को परेशान करने की क्षमता रखते हैं, लेकिन अर्शदीप बाएं हाथ के कोण और अपनी गेंदबाजी में मौजूद विविधता के कारण नई गेंद की जिम्मेदारी साझा करने की दौड़ में सबसे आगे हैं।

BAN vs IND Playing 11 Prediction Champions Trophy 2025 Bangladesh vs India Captain Vice Captain and Players

तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकता है भारत
इसके अलावा भारत के तीन स्पिनरों को खिलाने की संभावना है, जबकि हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर होंगे। यहां भी भारत को इस बात पर विचार करना होगा कि रवींद्र जडेजा और अक्षर के बाद प्लेइंग-11 में तीसरा स्पिनर कौन होगा। भारत को बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के बीच से किसी एक को चुनने का मुश्किल फैसला करना होगा।

वरुण या कुलदीप में कौन खेलेगा?
अगर हालिया फॉर्म को पैमाना माना जाए तो ‘रहस्यमयी स्पिनर’ वरुण को मौका मिलना चाहिए, लेकिन कुलदीप ने मंगलवार को नेट पर कुछ प्रतिष्ठित बल्लेबाजों को चकमा देकर अपनी क्षमता दिखाई। भारत इस बात से सांत्वना ले सकता है कि बांग्लादेश भी उथल-पुथल से गुजर रहा है और लिटन दास-शाकिब अल हसन जैसे स्टार खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से कमजोर हो गया है। हालांकि, भारत कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहेगा क्योंकि बांग्लादेश ने अतीत में वैश्विक प्रतियोगिताओं में उसे परेशान कर चुका है।

BAN vs IND Playing 11 Prediction Champions Trophy 2025 Bangladesh vs India Captain Vice Captain and Players

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह/हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती/कुलदीप यादव।

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदय/जाकिर अली अनिक, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तास्किन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, नासुम अहमद, तंजीम हसन साकिब/नाहिद राणा।