![Champions Trophy: 'सेमीफाइनल में पहुंच सकती है रिजवान की टीम', रवि शास्त्री ने पाकिस्तान की टीम को बताया खतरा Ravi Shastri Says, Pakistan are a dangerous side in home conditions, should make Champions Trophy semifinals](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/02/10/ravi-shastri-pakistan-pakistan-dangerous-team-pakistan-stats-home-conditions-champions-trophy-se_1b3d56788a5777cfc6ed3095ef7952dd.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
दुबई। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की टीम बाकी टीमों के लिए खतरा साबित हो सकती है। शास्त्री का मानना है कि भले ही ओपनर सैम अयूब स्क्वॉड में नहीं हैं, लेकिन पाकिस्तान की टीम में कई घातक तेज गेंदबाज हैं और वह घरेलू परिस्थितियों में खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। भारत के पूर्व कोच का मानना है कि मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली टीम सेमीफाइनल तक पहुंचेगी।
गत चैंपियन (2017) पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया पर लगातार तीन वनडे सीरीज जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में प्रवेश करेगा। पाकिस्तान को ग्रुप-ए में भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। पाकिस्तान अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगा और 23 फरवरी को दुबई में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से भिड़ेगा।
![Champions Trophy: 'सेमीफाइनल में पहुंच सकती है रिजवान की टीम', रवि शास्त्री ने पाकिस्तान की टीम को बताया खतरा Ravi Shastri Says, Pakistan are a dangerous side in home conditions, should make Champions Trophy semifinals](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/08/rava-shasatara_6abd98e672863e80baa9a0893370a80f.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
शास्त्री ने की पाकिस्तान की टीम की तारीफ
शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान एक ऐसी टीम है, जिसने पिछले छह से आठ महीनों में व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के दम पर सुर्खियां बटोरी हैं। पाकिस्तान ने खासकर दक्षिण अफ्रीका में कुछ वाकई अच्छे प्रदर्शन किए थे।’ शास्त्री का मानना है कि चोटिल सैम अयूब की गैरमौजूदगी में भी पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी में गहराई है।
![Champions Trophy: 'सेमीफाइनल में पहुंच सकती है रिजवान की टीम', रवि शास्त्री ने पाकिस्तान की टीम को बताया खतरा Ravi Shastri Says, Pakistan are a dangerous side in home conditions, should make Champions Trophy semifinals](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/11/10/pak-vs-aus-3rd-odi-pakistan-won-last-odi-by-eight-wickets-pakistan-won-series-australia-pakist_ee94f86873e3b513e9b632c94e2065b9.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
‘पाकिस्तान के पास बल्लेबाजी में पर्याप्त गहराई’
शास्त्री ने कहा, ‘पाकिस्तान की टीम को सैम अयूब की कमी खल सकती है क्योंकि वह एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, लेकिन पाकिस्तान के पास बल्लेबाजी में पर्याप्त गहराई है। खासकर घरेलू परिस्थितियों में उनके पास अच्छे बल्लेबाज हैं। मैं कहूंगा कि उन्हें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करना चाहिए और सेमीफाइनल से यह किसी का भी खेल हो सकता है।’
![Champions Trophy: 'सेमीफाइनल में पहुंच सकती है रिजवान की टीम', रवि शास्त्री ने पाकिस्तान की टीम को बताया खतरा Ravi Shastri Says, Pakistan are a dangerous side in home conditions, should make Champions Trophy semifinals](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/12/24/bharata-bnama-pakasatana_622baae29b1534f6bf92f9ebbd63c1aa.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
‘नॉकआउट में पहुंचा पाकिस्तान तो बन सकते हैं खतरा’
शास्त्री को यकीन है कि अगर पाकिस्तान नॉकआउट चरण में पहुंच गया तो वे किसी भी टीम के लिए एक बड़ा खतरा होंगे। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान अभी भी बहुत-बहुत खतरनाक है और यदि वे नॉकआउट में पहुंच जाते हैं तो वे दोगुने अधिक खतरनाक हो जाएंगे।’ शास्त्री के विचारों पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने भी सहमति जताई। पोंटिंग ने पाकिस्तान के पेस अटैक को घातक बताया, जिसमें शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं।
![Champions Trophy: 'सेमीफाइनल में पहुंच सकती है रिजवान की टीम', रवि शास्त्री ने पाकिस्तान की टीम को बताया खतरा Ravi Shastri Says, Pakistan are a dangerous side in home conditions, should make Champions Trophy semifinals](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/08/12/raka-pataga_e430dc3141aac37510940706bc9e6057.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
‘पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी ब्रिगेड बहुत अच्छी है’
पोंटिंग ने कहा, ‘मैं रवि से सहमत हूं। सैम अयूब एक शानदार खिलाड़ी हैं और उनकी अनुपस्थिति एक बड़ी कमी है जिसे टीम को भरना होगा, लेकिन पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी ब्रिगेड बहुत-बहुत अच्छी है। शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने हाल की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है और इनके नेतृत्व में पाकिस्तान के पास किसी भी बल्लेबाजी क्रम को परेशान करने की गति और कौशल है।’
![Champions Trophy: 'सेमीफाइनल में पहुंच सकती है रिजवान की टीम', रवि शास्त्री ने पाकिस्तान की टीम को बताया खतरा Ravi Shastri Says, Pakistan are a dangerous side in home conditions, should make Champions Trophy semifinals](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/04/29/babar-azam_479e78cc2ecda15b3de1a78457ab5ec3.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
‘बाबर आजम का फॉर्म पाकिस्तान के लिए होगा अहम’
पोंटिंग का मानना है कि बाबर आजम का फॉर्म पाकिस्तान के लिए अहम होगा। दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद से बाबर के फॉर्म में गिरावट आई है। दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने लगातार तीन अर्धशतक लगाए थे। पोंटिंग ने कहा, ‘बाबर का फॉर्म हाल के वर्षों में थोड़ा ऊपर-नीचे हुआ है, लेकिन अगर वह और रिजवान अपने ए-गेम लाते हैं, तो पाकिस्तान अविश्वसनीय रूप से खतरनाक हो जाएगा।’
![Champions Trophy: 'सेमीफाइनल में पहुंच सकती है रिजवान की टीम', रवि शास्त्री ने पाकिस्तान की टीम को बताया खतरा Ravi Shastri Says, Pakistan are a dangerous side in home conditions, should make Champions Trophy semifinals](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/04/23/shaheen-afridi_c32049b6f4209d801dfb1cb66abb0ba0.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
‘पाकिस्तान के पास कई मैच जिताने वाले खिलाड़ी’
पोंटिंग ने कहा, ‘उनके पास अभी भी किसी भी दिन किसी भी टीम को हराने वाले खिलाड़ी हैं। यदि वे अच्छा खेलते हैं तो यह टूर्नामेंट में आगे तक जा सकती है।’ पोंटिंग ने यह भी स्वीकार किया कि घरेलू दर्शकों के सामने खेलने से अतिरिक्त फायदा मिल सकते हैं। पोंटिंग ने कहा, ‘घर पर खेलने का दबाव दोनों तरह से काम कर सकता है। इससे आपको प्रेरणा भी मिल सकती है, खासकर जब घरेलू दर्शक आपके पीछे हों। वह समर्थन कभी-कभी आपको बड़े मौकों पर जीत हासिल करने में मदद सकती है।