छत्तीसगढ़: जाम में फंसने पर आगबबूला हुए बीजेपी सांसद, थाना प्रभारी को कहा-‘बदतमीज…वसूली में लगे हो’

कांकेर । कांकेर में एक घंटे तक जाम में फंसने से नाराज बीजेपी सांसद भोजराज नाग थाना प्रभारी पर भड़क गए। मामले का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सांसद पहले सड़क पर फिर थाने में टीआई को लताड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो में वे कहते दिख रहे हैं इस प्रकार का नाटक करोगे। तमाशा बनाकर रखे हो। बदतमीज कहीं के, पैसा वसूली में लगे हुए हो। एक घंटा से VIP आदमी को रोकोगे। ऐसी टीआई गिरी करोगे। SP से तुम्हारी शिकायत करूंगा। तुम्हारी बहुत शिकायत है वसूलीबाजी की…चलो थाने।

जाम में फंसने के बाद सांसद भड़क गए और थाना प्रभारी को जमकर खरी-खोटी सुनाई। - Dainik Bhaskar

जाम में फंसने के बाद सांसद भड़क गए और थाना प्रभारी को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

सांसद ने थाना प्रभारी को मौके पर आने कहा 

मौके पर मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो रहा है। दरअसल, रविवार की रात 10 बजे माइंस से आ रही गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। जिस वजह से भानुप्रतापपुर में जाम लग गया था। जाम में कार्यक्रम से लौट रहे सांसद भोजराज नाग की गाड़ी भी फंस गई। उन्होंने भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख को मौके पर आने कहा।

सांसद थाने पहुंचे और टीआई पर वसूली करने का आरोप लगाते हुए एडिशनल एसपी के सामने शिकायत लिखी। - Dainik Bhaskar

सांसद थाने पहुंचे और टीआई पर वसूली करने का आरोप लगाते हुए एडिशनल एसपी के सामने शिकायत लिखी।

सांसद बोले- 1 घंटे से खड़े कर मजाक बना दिए हो

टीआई को भी मौके पर पहुंचने में समय लग गया। नाराज सांसद ने मौके पर टीआई की क्लास लगा लगा दी। सांसद के कहा कि वीआईपी गाड़ी को 1 घंटे से खड़े कर मजाक बना दिए हो। माइंस की गाड़ियों को रोककर वसूली करते हो। इसके बाद सांसद ने एसपी से शिकायत की बात कहते हुए उन्हीं के थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।

नो एंट्री में घुसी गाड़ियां, इसलिए लगा जाम

पूरी घटना पर पुलिस का कहना है कि माइंस से आने वाली गाड़ियां नो एंट्री में आ रही थी, जिन्हें रोककर व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा था। कुछ लापरवाही की वजह से जाम लग गया। जिसमें सांसद फंस गए। सांसद को निकालने की कोशिश की जा रही थी। लंबा जाम होने की वजह से समय ज्यादा लग गया।

सुरक्षा में हुई बड़ी चूक- सांसद

सांसद भोजराज नाग ने इस मामले में कहा कि कार्यक्रम में शामिल होने के बाद भानुप्रतापपुर से कांकेर की ओर जा रहा था। इस दौरान जाम में फंस जाने से घंटों इंतजार करना पड़ा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग की बड़ी चूक है। मुझे Z+ सुरक्षा दी गई है। पहले से गुजरने की जानकारी दी थी। बावजूद रास्ते को क्लियर नहीं करवाया गया।

भानुप्रतापपुर पुलिस की लगातार बहुत शिकायतें भी मिली थी, जिसकी वजह से मैंने गृह सचिव को पत्र लिखा है और पुलिस अधीक्षक को शिकायत की है।