![](https://sandhyasamikshak.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_8029.jpeg)
कटक। वनडे में 32वां शतक लगाने वाले रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले के बाद आलोचकों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा है कि जब भी वह मैदान पर उतरते हैं तो उनका ध्यान सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करने पर रहता है। उनके लिए बस यही मायने रखता है। रोहित ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 90 गेंदों में 12 चौकों और सात छक्कों की मदद से 119 रन की पारी खेली। टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड पर चार विकेट से जीत दर्ज की। साथ ही इस जीत से मेजबान टीम को तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी मिल गई।
![VIDEO: 'जब भी मैं मैदान पर जाता हूं...', 32वां शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा ने इस तरह उड़ाई आलोचकों की धज्जियां VIDEO: 'Whenever I go on the field...', Rohit Sharma statement after scoring 32nd century IND vs ENG 2nd ODI](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/02/10/video-rohit-sharma-statement-rohit-sharma-rohit-sharma-32nd-century-ind-vs-eng-2nd-odi-india-vs_287a8a852987c5632759c13a2187aedb.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
‘खिलाड़ी में कोई तो बात है…’
रोहित ने बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में कहा, ‘ ‘मैं इसी बारे में बात कर रहा हूं। मेरा मतलब है, देखो, जब किसी क्रिकेटर ने कई वर्षों तक क्रिकेट खेला हो और इतने वर्षों में इतने सारे रन बनाता आ रहा हो… तो इसका कुछ मतलब है उसमें कुछ है। मैंने इस खेल को काफी समय से खेला है और मैं समझता हूं कि मेरे लिए क्या जरूरी है। इसलिए मेरा काम मैदान पर जाना और अपने रोल को निभाना है।’
![VIDEO: 'जब भी मैं मैदान पर जाता हूं...', 32वां शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा ने इस तरह उड़ाई आलोचकों की धज्जियां VIDEO: 'Whenever I go on the field...', Rohit Sharma statement after scoring 32nd century IND vs ENG 2nd ODI](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/02/09/rahata-sharama_a65235aa9b9196788431315faf9a7aa8.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
‘मैं वही करना चाहता था, जो मैं करता आ रहा हूं’
रोहित ने कहा, ‘मैंने इस मैच में जो किया वह इन्हीं कामों में से एक था। मेरे दिमाग में यही बात थी कि मुझे वही करना जो मैं करता आ रहा हूं। मैं वैसी ही बल्लेबाजी करने की कोशिश कर रहा था जैसे मैं करता आ रहा हूं। मैं इस खेल में काफी समय से हूं। एक या दो पारी से मेरा मन नहीं बदलेगा या संतुष्टि नहीं मिलेगी। मेरे लिए यह ऑफिस में सिर्फ एक और दिन था।’