IND vs ENG: रोहित शर्मा की धमाकेदार वापसी से फैंस के बीच दौड़ी खुशी की लहर, हिटमैन की पारी को सराहा, रिएक्शंस

IND vs ENG: Rohit Sharmas explosive comeback created a wave of happiness among fans social media reactions

कटक। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी खराब फॉर्म में सुधार करते हुए शानदार वापसी की है। उन्होंने कटक में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में शतकीय पारी के साथ फैंस को शानदार तोहफा दिया है। हिटमैन ने 16 महीने बाद इस प्रारूप में शतक जड़कर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

रोहित ने ठोका 32वां सैकड़ा
रोहित का वनडे में यह 32वां शतक है। उनके बल्ले से वनडे में पिछला शतक अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्तूबर 2023 को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए वनडे विश्व कप के मुकाबले में निकला था। रोहित ने उस वक्त 84 गेंदों पर 131 रन बनाए थे। इसके बाद से रोहित ने 13 पारियां खेली, लेकिन वह शतक नहीं लगा पाए थे। रोहित ने वनडे में शतक लगाने का सूखा खत्म किया और 16 महीने बाद उनके बल्ले से सैकड़ा निकला। रोहित ने आदिल राशिद की गेंद पर छक्के के साथ शतक पूरा किया। इसके लिए उन्होंने 76 गेंदों का सहारा लिया। इस मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 90 गेंदों में 12 चौके और सात छक्कों की मदद से 119 रनों की शानदार पारी खेली।

वनडे में लगाया अपना दूसरा तेज शतक
रोहित इस मैच में अलग ही रंग में नजर आए। उन्होंने तेज तर्रार पारी खेली। रोहित की पारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारतीय कप्तान ने वनडे में अपना दूसरा सबसे तेज शतक लगाया। रोहित ने 2023 वनडे विश्व कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों पर शतक लगाया था जो उनका इस प्रारूप में सबसे तेज शतक था।

रोहित के वनडे में सबसे तेज शतक

गेंदेंविपक्षी टीमस्थानवर्ष
63अफगानिस्तानदिल्ली2023
76इंग्लैंडकटक2025*
82इंग्लैंडनॉटिंघम2018
82न्यूज़ीलैंडइंदौर2023
84वेस्टइंडीजगुवाहाटी2018

रोहित शर्मा ने इस शतकीय पारी के साथ फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। सोशल मीडिया पर प्रशंसक उनकी इस पारी पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आइये देखते हैं…

https://twitter.com/sri_ashutosh08/status/1888606837907345661