कोरबा: नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी, पहली बार महिला मतदान दल संभालेंगी जिम्मेदारी, कलेक्टर-एसपी ने किया पोलिंग बूथ का निरीक्षण, 1200 जवान तैनात

कोरबा में महिला मतदान दल मतदान केंद्र के लिए रवाना - Dainik Bhaskar

कोरबा। कोरबा में नगरीय निकाय चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 11 तारीख को होने वाले महापौर, पार्षद, नगर निगम और नगर पालिका के चुनाव में इस बार एक अनूठी पहल की गई है, जहां मतदान कार्य पूरी तरह से महिला कर्मचारियों को सौंपा गया है।

कलेक्टर अजीत वसंत के अनुसार, आईटी कॉलेज से कोरबा नगर निगम, मोंगरा और दीपका के लिए मतदान दलों को रवाना किया गया। सभी महिला कर्मचारी मतदान केंद्रों पर रात्रि विश्राम करेंगी और अगले दिन सुबह से शाम 5 बजे तक मतदान कार्य संपन्न कराएंगी।

 - Dainik Bhaskar

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 33 पेट्रोलिंग पार्टियों के साथ-साथ थाना-चौकी स्तर पर भी पेट्रोलिंग टीमें तैनात की गई हैं। कुल 1200 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।

 - Dainik Bhaskar

पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण मतदान में सहयोग करें और अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भाग लें। मतदान केंद्रों पर ईवीएम और अन्य आवश्यक सामग्री कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचाई जा रही है। प्रशासन द्वारा सभी तैयारियों की बारीकी से निगरानी की जा रही है ताकि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।

 - Dainik Bhaskar

चुनाव से पहले कोरबा में सुरक्षा का जायजा

इधर, कोरबा में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। कलेक्टर अजीत वसंत और एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने 11 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले आधी रात औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

दोनों अधिकारियों ने शहरी और उपनगरीय क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों का दौरा किया। छुरी, कटघोरा, कुसमुंडा, दीपका और बालको-मोगरा क्षेत्र के संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष ध्यान दिया गया। हर केंद्र पर तैनात किए जाने वाले मतदान कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों की संख्या की समीक्षा की गई।

 - Dainik Bhaskar

नियमों का उल्लंघन करने वालों को दी गई चेतावनी

सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस द्वारा होटल, ढाबा, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उनका विवरण थाने के रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है। होटल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि बाहरी व्यक्तियों के ठहरने की सूचना संबंधित थाना-चौकी को अवश्य दें। नियमों का उल्लंघन करने वाले होटल संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भाग लेने की अपील की है।