![IND vs ENG: दूसरे वनडे में होगी विराट कोहली की वापसी? उपकप्तान शुभमन गिल ने दिया बड़ा अपडेट, जानिए क्या कहा ind vs eng: shubman gill speaks on virat kohli fitness says he will make return in second odi](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/02/04/shabhamana-gal_c40c7c48667c968df5ac12eb540aabad.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (09 फरवरी) को कटक में खेला जाएगा। इस मैच में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वापसी करेंगे। इसकी जानकारी टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने दी। उन्होंने किंग कोहली की फिटनेस को लेकर चल रही आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि वह दूसरे वनडे में वापसी करेंगे।
दाएं घुटने में सूजन के कारण नहीं खेल पाए थे कोहली
पिछले मैच में कोहली अपने दाएं घुटने में सूजन के कारण नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह श्रेयस अय्यर को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था। कोहली की इस परेशानी ने भारतीय टीम की चिंताएं बढ़ा दीं थीं। दरअसल, टीम इंडिया को 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई जाना है। आगामी टूर्नामेंट की तैयारी को देखते हुए यह काफी महत्वपूर्ण है।
दूसरे वनडे में खेलेंगे कोहली
नागपुर में पहले वनडे में 87 रन बनाकर भारत की चार विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाने वाले गिल ने डिजनी हॉटस्टार से कहा, उनकी (कोहली) चोट गंभीर नहीं है। उन्होंने बुधवार को अच्छा अभ्यास किया था लेकिन गुरुवार की सुबह उनके घुटने में कुछ सूजन थी। वह निश्चित रूप से दूसरे वनडे में वापसी करेंगे।
अपनी अर्धशतकीय पारी पर क्या बोले गिल
शीर्ष क्रम के इस बल्लेबाज ने कहा कि वह पहले वनडे में शतक को ध्यान में रखकर नहीं खेल रहे थे। उन्होंने कहा, नहीं मैं अपने शतक के बारे में नहीं सोच रहा था। मैं क्षेत्ररक्षण की सजावट पर ध्यान केंद्रित कर रहा था और उसी के अनुरूप अपने शॉट खेल रहा था। मैं गेंदबाज पर हावी होने की कोशिश कर रहा था।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने में परेशानी महसूस कर रहे गिल?
गिल वनडे में पारी की शुरुआत करते रहे हैं लेकिन उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने में कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा, मैं टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं इसलिए मुझे बहुत अधिक सामंजस्य नहीं बिठाना नहीं पड़ा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना बेहद चुनौती पूर्ण होता है क्योंकि आपको खेल की स्थिति के अनुसार खेलना होता है।
गिल ने कहा, अगर टीम ने जल्दी विकेट खो दिया हो तो फिर आपको संभल कर बल्लेबाजी करने होती है। अगर टीम को अच्छी शुरुआत मिली हो तो आपको उसे आगे बढ़ाना होता है। मैं मैच की स्थिति के अनुसार खेलता हूं।