छत्तीसगढ़: अरुण देव गौतम बने प्रदेश के नए DGP, नागरिक सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार भी

अधिकारियों के नाम दिल्ली यूपीएससी को भेजे गए थे। - Dainik Bhaskar

रायपुर । अरुण देव गौतम छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी बनाए गए हैं। जारी आदेश के मुताबिक विष्णुदेव सरकार में उन्हें नागरिक सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। अधिकारियों के नाम दिल्ली यूपीएससी को भेजे गए थे। जिसके बाद नाम का ऐलान किया गया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के डीजीपी रहे अशोक जुनेजा का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो गया । उन्हें पहले 2 बार सेवा विस्तार मिल चुका था, लेकिन इस बार अब तक कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ।

अरुण देव गौतम यूपीएससी निकालकर 1992 बैच के आईपीएस बने. 12 अक्टूबर 1992 को उन्होंने आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की. उन्हें पहले मध्यप्रदेश कैडर एलॉट हुआ था. प्रशिक्षु आईपीएस के तौर पर उनकी जबलपुर में पोस्टिंग हुई. फिर वे बिलासपुर के सीएसपी बने. बिलासपुर के बाद एसडीओपी कवर्धा और फिर एडिशनल एसपी भोपाल बने. मध्य प्रदेश पुलिस की 23वीं बटालियन के कमांडेंट भी रहे. एसपी के रूप में पहला जिला उनका राजगढ़ रहा.