छत्तीसगढ़: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, लगी आग, 2 दोस्तों की मौत, दो जख्मी

दुर्ग। जिले में एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में 2 दोस्तों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। वहीं, कुछ देर बाद आग लगने से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना नंदिनी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, कार क्रमांक CG 07 BK 7387 में 4 दोस्त सवार होकर दुर्ग से धमधा की तरफ जा रहे थे। शनिवार रात करीब 11.30 बजे मेडेसरा गांव के पास बने पावर ग्रिड के पास कार अनियंत्रित होकर सीधे सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।

हादसे के बाद कार में लगी आग

हादसे के बाद कार से धुआं निकलने लगा और आग लग गई। पेड़ भी जल गया। हालांकि समय रहते सभी को बाहर निकाल लिया गया। लेकिन सामने बैठे अमित ताम्रकार पिता महेंद्र ताम्रकार (30) निवासी दुर्ग के तमेरपारा, आदित्य कसेर पिता अशोक कसेर (33) निवासी वार्ड-13 धमधा की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद कार पूरी तरह से जलकर हुई खाक। - Dainik Bhaskar

हादसे के बाद कार पूरी तरह से जलकर हुई खाक।

घायलों का चल रहा इलाज

वहीं, पीछे बैठे अनीश ताम्रकार और सुधांशु ताम्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद डायल-112 की मदद से चारों को दुर्ग जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से दोनों घायलों को भिलाई स्थित श्री शंकराचार्य हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।