दक्षिण कोरिया में रनवे से फिसलने के बाद विमान में लगी आग, अब तक 85 लोगों की मौत; मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका

Video shows exact moment when South Korean aircraft crashed Know all about it

सियोल। दक्षिण कोरिया में हवाईअड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसलने के बाद विमान में आग लग गई। इस दौरान अब तक 85 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों का आंकड़ा अभी बढ़ने की आशंका है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने योनहाप न्यूज एजेंसी के हवाले से बताया कि हादसा दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को हुआ। यहां विमान रनवे से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में अब तक 85 लोगों की मौत होने की खबर है।

दुर्घटना उस समय हुई, जब थाईलैंड से उड़ान भरने वाला जेजू एयर का विमान हवाई अड्डे पर उतर रहा था। इसमें 175 यात्रियों और 6 क्रू मेंबर्स मौजूद थे। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विमान रनवे पर उतरता दिखाई दे रहा है। इसके बाद दूर तक फिसलता गया और आगे जाकर एक दीवार से टकरा गया। टकराने के बाद विमान में जोरदार धमाका हुआ और विमान आग के गोले में तब्दील हो गया। विमान बोइंग 737-800 का एक कथित वीडियो लैंडिंग गियर के बिना उतरने का प्रयास करते हुए और दीवार से टकराते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, बचाव अभियान के दौरान अब तक दो लोग लोग जिंदा बच गए। आपातकालीन अधिकारियों ने कहा कि वे आग के सही कारण की जांच कर रहे हैं। माना जा रहा है कि दुर्घटना विमान से पक्षी के टकराने की वजह से हुई। इसी वजह से लैंडिंग गियर में खराबी आ गई।

कार्यवाहक राष्ट्रपति ने दिए अहम निर्देश
दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सुंग-मोक ने राहत और बचाव अभियान के लिए सभी संभव कदम उठाने का आदेश दिया है। उनके चीफ ऑफ स्टाफ ने भी आपातकालीन बैठक भी बुलाई है।

कजाखस्तान में भी हुआ था बड़ा विमान हादसा
दुर्घटना कजाखस्तान के अक्तौ के पास अजरबैजान एयरलाइन के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ दिनों बाद हुई है। उस हादसे में विमान में सवार 67 लोगों में से 38 की मौत हो गई थी। बाकू से चेचन राजधानी ग्रोज्नी के लिए उड़ान भरने वाला J2-8243 बुधवार को दक्षिणी रूस से डायवर्ट होने के बाद कजाखस्तान के अक्तौ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना से पहले यात्रियों की ओर से बना गए फुटेज में लोगों को लाइफ जैकेट पहने हुए दिखाया गया। बाद में वीडियो में खून से लथपथ और घायल यात्रियों को मलबे से बाहर निकलते हुए दिखाया गया। हादसे में 29 लोग जीवित बचे गए थे। अजरबैजान की प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि रूसी वायु रक्षा ने गलती से विमान को मार गिराया था। इस बीच शनिवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान के नेता से माफी भी मांगी।