चेन्नई। बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम जमकर पसीना बहा रही है। नए मुख्य कोच गौतम गंभीर और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की निगरानी में भारतीय खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है। वहीं, बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग पर भी मैनेजमेंट खास ध्यान दे रहा है। सोमवार को फील्डिंग कोच टी दिलीप के नेतृत्व में भारतीय टीम को दो खेमों में बाटां गया और उनके बीच एक खास प्रतियोगिता कराई गई। दिलचस्प बात यह है कि विराट कोहली की टीम ने इसमें बाजी मारी।
भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को पहला टेस्ट मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। भारतीय टीम लगभग छह महीने बाद टेस्ट मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी जबकि मेहमानों ने हाल ही में पाकिस्तान को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से हराया था। ऐसे में उनके हौसले बुलंद हैं। वहीं, भारतीय खिलाड़ी भी इस मुकाबले से पहले लय में आने की पुरजोर कोशिश में जुटे हुए हैं।
सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से जारी की गई एक वीडियो में फील्डिंग कोच टी दिलीप ने बताया कि भारतीय टीम को फील्डिंग का भी अभ्यास कराया जा रहा है। इसके लिए टीम को दो खेमों में बाटां गया, जिसमें किंग कोहली की टीम ने बाजी मारी। टी दिलीप ने कहा- आज पूरा विचार सभी को एक टीम के रूप में एक साथ लाने का था। जहां हमने दो खंड किए – चेन्नई में नमी को ध्यान में रखते हुए, ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसलिए टीम को दो समूहों में विभाजित किया गया। इसके अलावा कैचिंग की प्रतियोगिता हुई। जिस टीम में कम त्रुटियां थीं, वह जीत गई। आज विराट की टीम ने जीत हासिल की है।
इस दौरान विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को डाइव मारते देखता गया। वहीं, यशस्वी जायसवाल भी शानदार अंदाज में दिखे। प्रशिक्षण के दौरान टी दिलीप की सहातया के लिए अभिषेक नायर मौजूद रहे। टी दिलीप ने आगे कहा- कुल मिलाकर मैं यही कहूंगा कि यह शानदार था, खास तौर पर गर्म परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए। इस समूह का सबसे अच्छा हिस्सा यह था कि सभी सत्रों के दौरान तीव्रता बहुत बढ़िया थी।
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें 11 मैचों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। 2022 के आखिरी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश का दौरा किया था। इस दौरान दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत को कड़ी टक्कर दी थी। चौथी पारी में 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 74/7 के स्कोर पर मुश्किल में था, तभी रविचंद्रन अश्विन (42*) और श्रेयस अय्यर (29*) ने 71 रनों की मैच विजयी साझेदारी कर टीम को चार विकेट से जीत दिलाकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली थी। पिछली बार भारत पर अपनी पहली जीत दर्ज करने में विफल रहने के बाद बांग्लादेश की टीम इस बार इतिहास बदलने के लिए उत्सुक होगी।