रांची। झारखंड में नई सरकार के शपथग्रहण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने कुछ अहम फैसले लिए हैं। जिसके तहत राज्य सरकारी मैया सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपए मिलेंगे, ये राशि दिसंबर महीने से लाभार्थी महिलाओं को दिए जाएंगे। वहीं सरकार के अन्य फैसलों में 9 से 12 दिसंबर तक विधानसभा सत्र का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संभवत: सरकार की तरफ से विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया जाएगा।
नई हेमंत सरकार का पहले फैसले:-
9 से 12 दिसंबर तक विधानसभा सत्र
स्टीफन मरांडी बनेंगे प्रोटेम स्पीकर
पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी
मैया सम्मान के तहत मिलेंगे 2500 रुपए, दिसंबर से 2500 रुपए दिए जाएंगे
केंद्र से बकाया पैसा लेने की प्रक्रिया शुरू होगी, बकाया पैसे पर देखेंगे कानूनी विकल्प।
हेमंत सरकार के अन्य फैसलों की बात करें, तो इसमें विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति भी शामिल है। जिसके लिए महेशपुर विधानसभा सीट से निर्वाचित विधायक स्टीफन मरांडी का नाम प्रस्तावित किया गया है। वहीं राज्य में पुलिस भर्ती प्रक्रिया को लेकर भी एलान किया गया है। इसके साथ ही सरकार ने अपने पहले ही दिन अपने रुख साफ कर दिए हैं, जिसके तहत केंद्र से झारखंड के बकाया पैसे को लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, वहीं इसे लेकर राज्य सरकार की तरफ से कानूनी विकल्प भी तलाशे जाएंगे।