नई दिल्ली ।आईपीएल 2025 में अभी कुछ समय बचा है। इससे पहले भारत के कुछ स्टार खिलाड़ी फिलहाल सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट में अभी कुछ ही दिन बीते हैं, लेकिन कुछ तूफानी पारियां देखने को मिली हैं। हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे जैसे कुछ खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। जहां एक तरफ श्रेयस और रहाणे ने बुधवार को आक्रामक पारियां खेलीं, वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या ने भी 30 गेंद में 69 रन की तूफानी पारी खेली। बड़ौदा के लिए खेलते हुए हार्दिक की इस तूफानी पारी से उनकी टीम ने ग्रुप-ई में तमिलनाडु पर रोमांचक जीत दर्ज की। अपनी पारी के दौरान हार्दिक ने चार चौके और सात छक्के लगाए। इनमें से पांच छक्के उन खिलाड़ियों की गेंद पर जड़े, जिन्हें हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा नीलामी में करोड़ों रुपये देकर खरीदा है।
हार्दिक ने गुरजपनीत की धुनाई की
तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 221 रन बनाए। एन जगदीशन ने अर्धशतक लगाया, जबकि ऑलराउंडर विजय शंकर ने 22 गेंद में 42 रन की आक्रामक पारी खेली। विजय शंकर को सीएसके ने इस साल नीलामी में 1.20 करोड़ रुपये देकर खरीदा है। हालांकि, तमिलनाडु के इतने बड़े स्कोर के बावजूद हार्दिक ने अपनी टीम को हार नहीं मानने दिया। एक वक्त बड़ौदा ने 152 पर छह विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद हार्दिक शो देखने को मिला। वह आखिरी ओवर में आउट हुए और तब भी बड़ौदा को नौ रन चाहिए थे। राज लिम्बानी और अतीत सेठ ने बड़ौदा टीम को जीत दिलाई। अतीत ने आखिरी गेंद पर चौका मारा। हार्दिक ने अपनी पारी के दौरान विजय शंकर और सीएसके के नए तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह की जमकर धुनाई की। गुरजपनीत को चेन्नई ने नीलामी में 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा है।
हार्दिक की वजह से जीता बड़ौदा
हार्दिक ने गुरजपनीत के ओवर में चार छक्के और एक चौका लगाया। गुरजपनीत के इस ओवर से 29 रन आए। इसके बाद फिर विजय शंकर के ओवर से भी 18 रन आए और बड़ौदा की मैच में वापसी हुई। हार्दिक आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते दिखेंगे। हार्दिक भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी शानदार फॉर्म में रहे थे और टीम इंडिया की टी20 सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वह फिलहाल आईसीसी टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर हैं। उनके बाद नेपाल के दीपेंद्र सिंह एयरी और इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन का नंबर आता है।