नईदिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड मामले में शामिल नीरव मोदी की 29.75 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है. जब्त किए गए संपत्ति में अचल संपत्ति के अलावा बैंक में डिपॉजिट्स भू शामिल है. प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि इस मामले में अब तक 2625.75 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है.
प्रवर्तन निदेशालय को अपनी जांच के दौरान, देश में नीरव मोदी और उसकी कंपनी की 29.75 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता लगा था. ये संपत्ति जमीनें, ब्लिडिंग्स और बैंक बैलेंस के रूप में मौजूदा थे जिसे पीएमएलए कानून के तहत जब्त किया गया है. इससे पहले ईडी पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड मामले में अब तक 25 25.75 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है.
आर्थिक भगोड़े कानून 2018 के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने इसके अतिरिक्त नीरव मोदी और उसके साथियों की 692.70 करोड़ रुपये के एसेट्स को जब्त कर चुकी है. जब्त किए गए एसेट्स में से 1052.42 करोड़ रुपये की संपत्ति को फ्रॉड की शिकार हुई पंजाब नेशनल बैंक और उसके कंसोर्शियम बैंकों को वापस दिया जा चुका है.