तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हासिल की खास उपलब्धि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 400 विकेट

चेन्नई। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है। बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट पूरे कर लिए हैं और वह यह उपलब्धि अपने नाम करने वाले भारत के 10वें गेंदबाज हैं। इसके अलावा बुमराह ऐसे छठे भारतीय तेज गेंदबाज जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट पूरे करने की उपलब्धि हासिल की है। 

बुमराह ने हसन महमूद को आउट करने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट पूरे किए। बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया और 11 ओवर में 50 रन देकर चार विकेट झटके। बुमराह ने घरेलू मैदान पर वापसी कर अपना दम दिखाया और बांग्लादेश की पारी को लड़खड़ा दिया। बुमराह ने पहले ही ओवर में बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने मुशफिकुर रहीम, हसन महमूद और तस्कीन अहमद के विकेट झटके। 

कपिल-जहीर की लिस्ट में शामिल हुए बुमराह
बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 163 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट पूरे करने के साथ ही कपिल देव, जहीर खान, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं। बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट पूरे करने की उपलब्धि 227वें पारी में पूरी की। 

भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

गेंदबाजविकेटपारी
अनिल कुंबले953499
रविचंद्रन अश्विन744369
हरभजन सिंह707442
कपिल देव687448
जहीर खान597373
रवींद्र जडेजा570397
जवागल श्रीनाथ551348
मोहम्मद शमी448188
ईशांत शर्मा434280
जसप्रीत बुमराह401*227

भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ बने बुमराह
2018 में टेस्ट में डेब्यू करने वाले बुमराह ने लाल गेंद के प्रारूप में भी प्रभाव छोड़ा है। उनकी गिनती फिलहाल दुनिया भर में सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के तौर पर की जाती है। आईपीएल में प्रभाव छोड़ने के बाद शुरुआत में उन्हें सीमित ओवरों का विशेषज्ञ माना जाता था, लेकिन जल्द ही वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के महत्वपूर्ण गेंदबाज बनकर उभरे। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह ने चार टेस्ट मैचों में 19 विकेट झटके थे।