दो पारियों में लगातार दूसरा शतक जड़कर रूट ने रचा इतिहास, कुक को पीछे छोड़ बने इंग्लैंड के नए शतकवीर

नईदिल्ली : इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में एक बार फिर जो रूट का तूफान आया। उन्होंने शनिवार को दूसरी पारी में भी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले इसी मैच की पहली पारी में उन्होंने शतक लगाया था।

कुक को छोड़ा पीछा
श्रीलंका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मुकाबले में रूट ने दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने लगातार दो पारियों में दो शतक जड़े। इसी के साथ उन्होंने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा (33) शतक लगाने वाले दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक को पीछे छोड़ दिया। 33 वर्षीय बल्लेबाज के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक दर्ज हो गए हैं। वहीं, रूट इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने यह कारनामा 265 पारियों में किया जबकि कुक ने 291 पारियों में 33 शतक लगाए थे। इस मामले में तीसरे स्थान पर पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन का नाम दर्ज है। उनहोंने 181 पारियों में 23 शतक जड़े।

रूट ने की गावस्कर और लारा की बराबरी
रूट ने इसी के साथ सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की बराबरी कर ली है। पाकिस्तान के यूनिस खान, भारत के सुनील गावस्कर, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक हैं। अब वह राहुल द्रविड़ (36 शतक) की बराबरी करने से सिर्फ दो शतक दूर हैं।  

रूट ने की इन बल्लेबाजों की बराबरी

खिलाड़ीसालमैचपारियांशतक
राहुल द्रविड़ (भारत)1996-201216428636
यूनिस खान (पाकिस्तान)2000-201711821334
सुनील गावस्कर (भारत)1971-198712521434
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)1990-200613123234
महेला जयवर्धने (श्रीलंका)1997-201414925234
जो रूट (इंग्लैंड)2012-2024145*26534

रूट ने दोनों पारियों में जड़े शतक
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने इस मैच की दोनों पारियों में शतक जड़े। पहली पारी में स्टार बल्लेबाज ने 206 गेंदों का सामना करते हुए 143 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 18 चौके निकले थे। वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 121 गेंदों का सामना किया और 103 रनों की दमदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए।