विनेश फोगाट पर फैसले का समय बढ़ा, कल फैसला सुनाएगा खेल पंचाट, रजत पदक देने की अपील की 

Paris Olympics 2024 Day 15 Games Live Golf Wrestling Result Medals Tally News in Hindi

पेरिस। विनेश फोगाट को लेकर खेल पंचाट में शुक्रवार को ही सुनवाई हो चुकी है। इसको लेकर फैसला आज आना था। हालांकि, अब भारतीय ओलंपिक संघ के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया है कि फैसले की समय सीमा को बढ़ दिया गया है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पहले बताया था कि 13 अगस्त को फैसला आएगा। हालांकि, 10 मिनट बाद उन्होंने नया अपडेट देते हुए बताया कि अब 11 अगस्त तक खेल पंचाट फैसला सुना सकता है। यानी विनेश को लेकर फैसला कल रविवार को आएगा। इसमें सिर्फ छोटा सा ऑर्डर होगा। डिटेल्ट ऑर्डर बाद में दिया जाएगा। विनेश ने खेल पंचाट से उन्हें रजत पदक देने की मांग की थी।

विनेश को फाइनल से ठीक पहले 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से डिसक्वालिफाई कर दिया गया था। इसके बाद विनेश ने खेल पंचाट के सामने अपील दायर की थी और उन्हें संयुक्त रजत देने की मांग की थी। इस पर सुनवाई तो पूरी हो चुकी है, लेकिन फैसला नहीं सुनाया गया है।